कश्यप संदेश समाचार। कानपुर
कानपुर नगर क्षेत्र स्थित
सर्व आदिवासी समुदाय संयुक्त मोर्चा कानपुर यूपी के तत्वाधान में तेजाब मिल कैम्पस वंदन विहार में बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने देश व समाज के भविष्य मेधावी छात्रों को अंग वस्त्र पहनकर उनका उत्साह वर्धन किया । जिसमें मुख्य अतिथि विनोद कुमार पाल एवं धनीराम पैंथर जी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम के आयोजन मनोज कुमार गोंड ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया जिसमें आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद रहे इसी क्रम में दशरथ प्रसाद गोंड,राम गोपाल,डां चन्द्र भूषण, मुन्ना लाल, अशोक कुमार, संदीप कुमार,एस पी सिंह गोंड, सहित सभी विशिष्ट सदस्यों की उपस्थिति रही सभी ने विरसा मुंडा के जीवन चरित्र को बताया और उनके पद चिन्हों पर चल कर सामाजिक न्याय एवं सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए। लखनऊ से कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए दशरथ प्रसाद गोंड ने आदिवासी समुदाय के लोगों को समानअधिकार प्राप्त करने के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। धनीराम पैंथर ने आदिवासी समुदाय को शिक्षित एवं जागरूक रहने के लिए कार्य करनेवाले लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि आज समाज में जागरूकता पैदा करना होगा। आये हुए सभी सदस्यों को माला पहनकर स्वागत किया और मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मान किया गया।