
आज ग्वालियर मांझी आदिवासी समाज ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया,,, ग्वालियर , मांझी आदिवासी समाज द्वारा फूलबाग चौराहे पर पहलगाम में निर्दोष लोगो की हत्या हुई, उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए, इस अवसर पर समाज के युवा राष्ट्रीय महामंत्री मनीष मांझी, , युवा नेता श्री दीपक मांझी, वरिष्ठ नेता श्री कालीचरण बाथम, श्री राजू बाथम, श्री ओ पी बाथम, श्री रोहित बाथम श्री दौलत बाथम, श्री सोनू मांझी, श्री कोमल बाथमश्री ,पवन मांझी,श्री आकाश बाथम, श्री सतीश मांझी,,श्री लखन बाथम, श्री कुंदन, श्री गुड्डू, आदि युवा समाज सेवी मौजूद रहे,,