




गाजियाबाद। महर्षि कश्यप जयंती समारोह का आयोजन कश्यप निषाद संगठन के तत्वावधान में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र कश्यप, तथा बाँदा-चित्रकूट के सांसद श्री बाबूराम निषाद ने भाग लिया।
इस अवसर पर सांसद बाबूराम निषाद ने कहा, “रोजगारपरक शिक्षा ही अति पिछड़े समाज के विकास की कुंजी है। जब तक समाज के युवाओं को हुनर और रोजगार से नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक उनका समग्र विकास संभव नहीं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल की सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महर्षि कश्यप की महानता और सप्तऋषियों में उनके स्थान का उल्लेख करते हुए कहा कि वे एक महाज्ञानी ऋषि थे। उन्होंने राम भक्त श्रीराम के मित्र और श्रींगवेरपुर के राजा निषादराज गुह के जीवन दर्शन पर भी प्रकाश डाला, अगली कड़ी में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )व भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आवाहन किया।
समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया, कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, जिलाध्यक्ष मयंक गोयल, महापौर श्रीमती सुनीता दयाल, विधायक संजीव शर्मा, अजीतपाल त्यागी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।