


अहमदाबाद, गुजरात। कश्यप सन्देश ब्यूरो हीरालाल निषाद
निषाद समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री महाराजा निषादराज जयंती का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न प्रान्तों से आए विशिष्ट अतिथियों और सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
इस गरिमामय अवसर पर गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जगदीश भाई विश्वकर्मा, स्थानिक विधायकगण, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष श्री अमितभाई शाह, अहमदाबाद के एडीजीपी श्री अजय चौधरी, वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजाराम बिंद, संत श्री गोपालानंद गिरी महाराज, राजाराम कश्यप जी, इंस्पेक्टर श्री उदयराज निषाद (लखनऊ), प्रो. सुनील भाई कहार, निषाद सेवा संघ के अध्यक्ष श्री कुंजू प्रसाद सहनी, तथा मीडिया से जुड़े दस्तक दर्पण के संपादक श्री लल्लन बिंद, पत्रकार श्री अमरजीत निषाद और श्री प्रेमकुमार निषाद सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंच को संबोधित करते हुए एडीजीपी श्री अजय चौधरी ने कहा, “निषाद समाज को नशा और असामाजिक प्रवृत्तियों से दूर रहकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। केवल शिक्षा ही समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ सकती है।”
संत श्री गोपालानंद गिरी महाराज ने समाज के गौरवशाली इतिहास और पूर्वजों की महानता पर प्रकाश डालते हुए, उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। वहीं श्री राजाराम बिंद ने समाज की राजनैतिक भागीदारी को समय की आवश्यकता बताया और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हीरालाल साहनी, संस्थापक श्री संजय आर साहनी और ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित जनसमूह को भोजन प्रसाद कराया गया और सभी आगंतुकों ने निषाद समाज सेवा ट्रस्ट के इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम की सफलता में ट्रस्ट के पदाधिकारीगण, समाजसेवी, युवा कार्यकर्ता और निषाद समाज के समस्त सदस्यों का उल्लेखनीय योगदन रहा है।