कश्यप सन्देश

29 April 2025

ट्रेंडिंग

पटना में 14 जून को राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन, नौ सूत्रीय मांगों को लेकर होगा आयोजन
फूलन देवी की हत्या की CBI जांच की मांग को लेकर गृह मंत्री को भेजा गया पत्र
शेर सिंह राणा की खुली आज़ादी पर बिहार निषाद संघ का फूटा ग़ुस्सा: फुलन देवी हत्याकांड पर उठी फांसी की मांग
जबलपुर में निषादराज जयंती पर ग्वारीघाट में भव्य आयोजन
औरैया नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा, राजा निषाद एवं महर्षि कश्यप जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

जबलपुर में निषादराज जयंती पर ग्वारीघाट में भव्य आयोजन

जबलपुर, ग्वारीघाट स्थित श्री निषाद राज मंदिर में राष्ट्रीय निषाद संघ (NAF) और निषाद समाज ट्रस्ट द्वारा निषादराज जयंती का आयोजन भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह आयोजन रात 8 बजे तक विविध कार्यक्रमों से सुसज्जित रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर की सजावट, पूजा और भजन-कीर्तन से हुई। छात्रों को लेखन सामग्री, पुरस्कार वितरण और सामाजिक साथियों का सम्मान समारोह आयोजन की विशेष झलक रही। सुंदरकांड पाठ व भजन कीर्तन का संचालन श्री किशन मल्लाह द्वारा किया गया। नौका विहार और मां नर्मदा की परिक्रमा ने आयोजन को आध्यात्मिक ऊँचाई दी।

संध्या बेला में आचार्य राजकुमार जी ने पंच दिव्य दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती कराई। युवाओं की टोली रैली के रूप में कार्यक्रम में पहुंची, जिनका पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।

भक्ति गीतों पर सुश्री निहारिका व निशिका के नृत्य ने समा बांधा। संस्था द्वारा समाज के योगदानकर्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

महिलाओं ने मंगल गीतों के साथ सामूहिक नौका विहार किया। जबलपुर के अन्य सामाजिक संगठनों की सहभागिता ने सामाजिक एकता का संदेश दिया।

एड. राजेश निषाद द्वारा भंडारा आयोजन तथा श्री राजेंद्र सिंह केवट के बच्चों द्वारा जन्मोत्सव समारोह ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top