
रामकुमार निषाद पत्रकार,ब्यूरो, कश्यप सन्देश, औरैया
औरैया, 5 अप्रैल 2025 (शनिवार)। औरैया नगर में आज राजा निषाद एवं महर्षि कश्यप जी की जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शोभा यात्रा का आयोजन कश्यप एवं निषाद समाज द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य समाज के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुँचाना एवं सामाजिक एकता का संदेश देना था।
शोभा यात्रा में विविध प्रकार की आकर्षक झांकियाँ प्रस्तुत की गईं, जो राजा निषाद और महर्षि कश्यप जी के जीवन, संघर्ष और योगदान को दर्शा रही थीं। नगर में जगह-जगह फूल बरसाकर एवं स्वागत द्वार बनाकर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिवियापुर विधायक प्रदीप यादव रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में पत्रकार रामकुमार निषाद, पूर्व सैनिक रामशंकर निषाद, उमेश निषाद, शिवकुमार निषाद, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल, तथा बड़ी संख्या में कश्यप समाज एवं अन्य समाजों के लोग शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा कि अब समाज जाग चुका है और अपनी हिस्सेदारी के लिए संगठित हो रहा है। यह शोभा यात्रा केवल उत्सव नहीं बल्कि समाज के उत्थान का प्रतीक बन चुकी है।
शोभा यात्रा के माध्यम से पूरे नगर में एकता, समरसता और सांस्कृतिक चेतना का वातावरण बना। प्रदेश के अन्य भागों में भी इस अवसर पर भव्य आयोजन किए गए।