
संजय निषाद, ब्यूरो कश्यप सन्देश, फतेहपुर
फतेहपुर, 5 अप्रैल 2025। आज बोधीखेरा (फतेहपुर) में निषाद-गुह एवं महर्षि कश्यप जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्तरों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में छात्रों की श्रेणी में नीरज निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि छात्राओं में पूर्णिमा देवी ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी का गौरव बढ़ाया। वहीं, अनुराग निषाद, अनुष्का देवी, अनुराधा निषाद और साहिल निषाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन विकास मंत्री श्री रामकेश निषाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि निषाद समाज के बच्चों में अपार प्रतिभा है, आवश्यकता है उन्हें उचित मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करने की।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, जिनमें विजयपाल निषाद, मनिराम निषाद, रामदास निषाद, अशोक निषाद, श्रीराम निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी ने महर्षि कश्यप और निषादराज गुह्य के योगदान को स्मरण करते हुए समाज को संगठित एवं शिक्षित करने का संकल्प लिया।