

रायबरेली।आज 2 अप्रैल चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी को राष्ट्रीय निषाद निषाद,नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ फिसर मेन उत्तर प्रदेश जिला शाखा रायबरेली के तत्वाधान में ग्राम टैरा बरौला हरचंदपुर रायबरेली में महाराज श्रृंगवेरपुर नरेश निषाद राज गुह्य जी की जयंती में मुख्य अतिथि कैलाश नाथ निषाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद संघ नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ फिसर मेन, विशिष्ट अतिथि श्री राकेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक हरचंदपुर कार्यक्रम संयोजक श्री सोहनलाल निषाद जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राजाराम निषाद ने महाराजा निषादराज जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कैलाश नाथ निषाद संबोधित करते हुए कैलाश नाथ निषाद ने कहा कि भगवान श्री राम के बाल सखा श्री निषादराज गुह्य जी को है आज पूरे भारत में एक आदर्श महापुरुष के रूप में जाने जाते हैं और निषाद समाज संपूर्ण देश की आन बान सुरक्षा के लिए हमेशा अपनी कुर्बानी दिए हैं चाहे देश की आजादी सन 1857 की क्रांति हो जिसमें इस निषाद समाज ने कुर्बानी देकर देश आजाद करने का काम किया श्रृंगवेरपुर में निषादराज गुह्य जी की 51 फुट की प्रतिमा किले का विकास सौंदरीकरण करने के लिए राष्ट्रीय निषाद संघ ने सर्व प्रथम मांग रखी थी उसको माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने पूरा किया उसके लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करता हूं आज इस देश की कुर्बानी देने वाले समाज अपने हक अधिकारों से वंचित है चाहे मत्स्य पालन में कृषि का दर्जा हो या अनुसूचित जाति मझवार की उपजातियां को परिभाषित करने का हो सरकारे वादा करती हैं लेकिन वोट लेने के बाद भूल जाती हैं या समाज अब जा चुका है अपना हक अधिकार लेने के लिए एक बार पुनः लड़ाई करने का अ अवाहन करता हूं अधिकार मांगने से नहीं लड़ने से मिलेगा, जयंती में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोहनलाल निषाद जिला अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाराम निषाद इस अवसर पर हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण किया।