




कानपुर पनकी क्षेत्र स्थित पनकी मंदिर प्रांगण में कश्यप निषाद समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में 42 कन्याओं का विशाल सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह (महायज्ञ) 23 मार्च को मुख्य संरक्षक वर्मा प्रसाद वर्मा टेंट हाउस एवं वरिष्ठ समाजसेवी राज्य मंत्री पन्नालाल कश्यप समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल कश्यप की उपस्थिति में हिंदू रीति रिवाज से विधि विधान द्वारा बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ।अगली कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने भगवान महर्षि कश्यप एवं महाराज निषाद राज गुहा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने
वर वधु को सुखमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया शादी समारोह में वर वधु पक्ष के परिवार जनों को स्वादिष्ट भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई,और उनके मनोरंजन हेतु बहुत सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम काआयोजन हुआ तथा विदाई के वक्त घर गृहस्थी का सामान जैसे बेड, गद्दे,चादर,तकिया,अलमारी,बर्तन,चांदी की पायल, (आर्टिफिशियल हार )आदि उपहार भेंट किया गया।
कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी,विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक निलिमा कटिहार, विधायक सुरेंद्र मैथानी,भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री (युवा मोर्चा)अमित बाथम, रामनारायण निषाद बीएसपी नगर अध्यक्ष, सुखलाल निषाद, गंगाराम कश्यप, समाज सेवी देवी प्रसाद निषाद, मनोज निषाद,फाऊंडर कश्यप सन्देश,एड.नीरज निषाद,एड.सरवन निषाद जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी, नरेंद्र गौड़, लोगों ने इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए बर्बधू को आशीर्वाद दिया।समिति के महामंत्री सतीश कश्यप, सिद्धेश्वर कश्यप, अनिल कुमार कश्यप,आसाराम कश्यप, कालका प्रसाद, नरेश कुमार को राम मनोहर कश्यप राजेश कुमार निषाद श्रीमती बाबा कश्यप गिरजा शंकर कश्यप श्यामसुंदर कश्यप अनिल कुमार कश्यप राम लखन एड, राम विकास एड, राजेश कश्यप पत्रकार, राम बक्श प्रमोद गौड़ीय पत्रकार, रामजी निषाद साहनी पत्रकार, सुनीता कश्यप मयंक गोड़िया, गिरीश गौड़, रामबाबू निषाद,अनिल गौड़, एड श्याम कश्यप,
आगे सांसद राज्य सभा बाबूराम निषाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्हें आना था परन्तु किसी आवश्यक कार्य बस दिल्ली रहना पड़ा उन्होंने कश्यप सन्देश के संपादक रामजी साहनी से फोन वार्ता पर समिति पदाधिकारी एवं सदस्य जनों को इस सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि
यह सामूहिक विवाह समारोह समाज में एकता, सहयोग और सामाजिक उत्थान का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस प्रकार के आयोजन न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहारा होते हैं, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।
कश्यप निषाद समाज कल्याण समिति द्वारा 42 कन्याओं के विवाह का यह पुनीत आयोजन कर समाज के लिए एक सराहनीय कार्य किया गया। कार्यक्रम के अंत में समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुनीलाल कश्यप ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए आए हुए अतिथियों एवं सहयोगी का आभार व्यक्ति किया।