

कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर बताई जारही है
परिजनों ने पुलिस प्रशासन से अपराधीयों की तत्काल गिरफ्तारी कर जान माल की सुरक्षा की मांग कर रहें है और उनका आरोप लगया है कि इस घटना का मास्टरमाइंड मिंटू श्रीवास्तव उर्फ मिंटू आतंकवादी नाम का व्यक्ति है जो अपनी गैंग के साथी लाला माली, अरविंद गौतम, इशांत कुरील व कुछ अज्ञात बदमाशों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान लक्ष्मी नारायण निषाद पर जानलेवा हमला कर लाठी डंडे ईंट पत्थरों से मारा पीटाऔर जान से मारने की धमकी दी है कि तुम्हे व तुम्हारे परिवार को छोड़ूगा नहीं ।
थाना गंगा घाट के लक्ष्मी नारायण पुत्र स्व. बेनी प्रसाद ने आरोप लगाया है कि । 20 मार्च 2025 को रात्रि लगभग 9:00 बजे वह अपनी स्कूटी से घर जा रहा था। उसी समय दबंग प्रवृत्ति के लाला माली, अरविंद गौतम, ईशांत कुरील एवं कुछ अज्ञात लोग सड़क पर घात लगाए खड़े थे। जब वे स्कूटी लेकर गली में गया, तो इन लोगों ने मेरी स्कूटी पर लात मारी,
जिससे मैं सड़क पर गिर गया।गिरने के बाद, उपरोक्त व्यक्तियों ने मुझ पर डंडों, ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे मुझे गंभीर चोटें आई हैं और हमारे गले से मोटी सोने की चेन भी छीन ले गये और कट्टा तमंचा से फायर कर जाते-जाते उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी और वहां से फरार हो गए। पूर्व प्रधान लक्ष्मी नारायण निषाद एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है जहाँ पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वे गंगा बैराज के पास लख्मी खेड़ा गाँव के चार बार के प्रधान रह चुके हैं।वर्तमान में जनपद उन्नाव के गाँधी नगर,शुक्लागंज रहते हैं
मामला उन्नाव जनपद के थाना गंगा घाटका है यहाँ के प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 115(2) एवं 351(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जाँच की जा रही।
सूत्रों से पता चला है कि दबंगो ने पहले भी किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा कर चूका है।
यह मामला गंभीर अपराध से जुड़ा है और पूर्व प्रधान लक्ष्मी नारायण निषाद पर हुए हमले को लेकर पुलिस प्रशासन को तत्काल निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए। पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई आवश्यक की जानी चाहिए।