
बलिया महाशिवरात्रि पर्व पर हर हर महादेव सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का अयोजन विगत 4 वर्षों से साथीगणों के सहयोग से जापलीन गंज में महा प्रसाद वितरण का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर मामोहक झाकियों का दृश्य भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा।इस आयोजन में नीरज पांडे दीपक मदनलाल डॉक्टर पवन पाठक मनीष केसरी संदीप गुप्ता भोलू तिवारी विवेकानंद पांडे संजय गुप्ता आदि रहे।