युवक-युवती परिचय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन करते हुए।
कोटा।कहार समाज उत्थान सेवा समिति की ओर से 23 फरवरी को प्रतिभा सम्मान एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन सुभाष नगर स्थित हॉस्टल परिसर में होगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन खड़े गणेशजी मंदिर में बुधवार को किया गया। समिति के युवा प्रदेश अध्यक्ष कुंजबिहारी मलिया ने बताया कि विमोचन के दौरान संयोजक व कहार समाज सेवा समिति राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष कुंज बिहारी मलिया, कार्यक्रम संचालक विधि प्रभारी महेंद्र कुमार, डॉ. महावीर मालिया, संरक्षक भंवर लाल मेंडका व समिति के जिला अध्यक्ष लटूरलाल कहार मौजूद थे।