




कानपुर नगर मोती झील स्थित लाजपत भवन में दिव्यांग उद्यमियों के हुनर को बढ़ावा देकर उनकी आत्मनिर्भरता का सम्मान करने के लिए रविवार को ‘मानवता का उत्सवः हुनर दिव्य मेले का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ट्राईसाइकिल पर सवार दिव्यांगजनों को सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट पहनाए।
दो दिवसीय मेले में दिव्यांग उद्यमियों के उत्पाद प्रदर्शनी लगाई। इसमें हस्तनिर्मित वस्त्र , ज्वेलरी, होम डेकोर आइटम्स आदि उत्पाद शामिल रहे। दिव्यांग कलाकारों ने संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। लाइव कैंडल मेकिंग डेमोंस्ट्रेशन और ब्राइडल मेकअप शो ने लोगों को आकर्षित किया। लकी ड्रॉ में चयनित 50 विजेताओं को उपहार बांटे गए।
दिव्यांग डेवलपमेंट सोसायटी के संरक्षक और रोटरी क्लब अध्यक्ष राजीव अग्रवाल गुरविंदर सिंह छाबड़ा अजीत प्रताप सिंह दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उपनिदेशक अमित राय जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम राकेश कुमार राज्य आयुक्त दिव्यांगजन हिमांशु शेखर झा दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी की सचिव मनप्रीत कौर उपनिदेशक अजीत सिंह और केडी सिंह मौजूद रहे
डीएम के निर्देश पर मौके पर बना दिव्यांग प्रमाण पत्र
कानपुर। लाजपत भवन में हुए दिव्यांग हुनर दिव्य मेला में पांच दिव्यांग जनों को मोटराइज ट्राईसाइकिल भी बांटी गई। वहीं स्वरूप नगर स्थित कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय के दिव्यांग सहायता क्लब के वालंटियर्स छात्राएं दिव्यांगों की मदद के लिए तत्पर हैं। विवि की डॉ. पूर्णिमा शुक्ला ने बताया कि दो दिवसीय हुनर दिव्य मेले में छात्राएं अपनी सेवाएं प्रदान कर रहीं हैं।
राजीव अग्रवाल, गुरविंदर सिंह’ छाबड़ा, वानर सेना प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग के उपनिदेशक अमित राय, जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम, राकेश कुमार, राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन हिमांशु शेखर झा, दिव्यांग क डेवलपमेंट सोसायटी की सचिव अ मनप्रीत कौर, उपनिदेशक अजीत सिंह और केडी सिंह मौजूद रहे इसके उपरांत मंत्री जी सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक बंधुओं से चर्चाकी और उनकी समस्याएं सुनी और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।इस अवसर पर भाजपा नेत्री व समाज सेवी किरन निषाद (लोधी), अनुभव कटियार,उद्योगपति सुरेश कश्यप, दीपचंद कश्यप, सुमित कश्यप, विशाल कश्यप, मंजीत कश्यप,रामजी निषाद,एड सुशील कश्यप रामबाबू निषाद,अंत मे विभागीय अधिकारीयों संग समीक्षा बैठक कर कड़े निर्देश दिए।