कश्यप सन्देश

15 March 2025

ट्रेंडिंग

वाहन सवारों को बगैर हेलमेट नो पेट्रोल, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्यवाही-ए आर टी ओ प्रवर्तन मानवेन्द्र सिंह

एक महत्वपूर्ण कदम है जो सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का नियम लोगों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने में सहायक साबित हो सकता है। एआरटीओ प्रवर्तन मानवेन्द्र सिंह कि टीम द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने में मदद करेगी, बल्कि दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने में भी प्रभावी होगी।
इस अभियान को लेकर जनता की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, परन्तु कुछ लोग बिना पेट्रोल भराये ही वापस जाना पड़ा।

कानपुर। बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर सरकार सख्त हो गई है। नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे अठारह वर्ष से ज्यादा उम्र वाले दुपहिया वाहन सवारों को हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के चेयरमैन जस्टिस एएम सप्रे ने परिवहन और पुलिस विभाग को कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिसे देखते हुए आज गौशाला चौराहा डबल पेट्रोल में बगैर हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे वाहन सवारों पर एआरटीओ प्रवर्तन ने कड़ी कार्यवाही कर दुबारा हेलमेट लगाकर चलने की अपील की। जिस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन मानवेंद्र सिंह ने कई वाहनों पर चलानी कार्यवाही भी की। और पेट्रोल पंप धारकों को चेतावनी दी कि बिना हेलमेट पेट्रोल दिया गया तो लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी और बताया कि अगर कोई नहीं मानता है तो तुरंत 112 नंबर डायल करें उनके पर तत्काल विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top