कश्यप सन्देश

5 February 2025

ट्रेंडिंग

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

सीतापुर कश्यप सन्देश संदीप कश्यप ब्यूरो चीफ

सकरन विकासखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

खैराबाद/सीतापुर। आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के प्रांगण में आदरणीय उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य श्री अतुल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | उपशिक्षा निदेशक प्राचार्य के द्वारा सरस्वती मां के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | इस प्रदर्शनी में कुल 14 विकासखण्डो से आए छात्र एवं छात्राओं ने टीएलएम तथा मॉडल के साथ प्रतिभाग किया| इस प्रदर्शनी में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विकासखंड मछरेहटा, पिसावां, बेहटा ,रामपुर मथुरा ,और सकरन ने क्रमशः पंचम ,चतुर्थ ,तृतीय ,द्वितीय ,प्रथम स्थान प्राप्त किये | प्राचार्य कर के द्वारा प्रदर्शनी में आए हुए छात्र एवं छात्राओं के टीएलएम एवं मॉडल को सराहा गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी | कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य के द्वारा समस्त विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरण कर पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ नरेंद्र कुमार एवं श्रीमती सीमा वर्मा द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में प्रवक्ता दिलीप कुमार वर्मा ,प्रवक्ता अमित वर्मा, प्रवक्ता शाह खालिद ,प्रवक्ता ईश महान शुक्ल प्रवक्ता डॉ रश्मि सिरोही उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top