कानपुर नवाबगंज क्षेत्र स्थित 19 जनवरी 2025 को उजियारी पुरखा, हनुमान मंदिर के पास सर्व जातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद कानपुर एवं आसपास के कई जिलो से आये हुए वर और कन्याओं का चयन किया गया,तथा कार्यक्रम में अपने योग वर एवं कन्या पक्ष के लोगो ने शामिल हो कर 150 लोगी ने पंजीकरण कराया, तथा 18 जोड़ों ने आपस में सहमति बनाते हुए आगामी 23 मार्च 2025 दिन रविवार को सामूहिक विवाह में शामिल होने की सहमति दी है।यह वैवाहिक परिचय का पंजीकरण आगामी फरवरी तक चलता रहेगा। समिति के तरफ से कार्यक्रम में जलपान एवं भोजन की निः शुल्क व्यवस्था आये हुए लोगो के लिए की गई थी। कार्यक्रम सायकाल 5 बजे तक अनवरत चलता रहा समिति के मुन्नी लाल कश्यप जी एवं प्रदेश महामंत्री श्री सतीश कुमार कश्यपजी ने सभी आणुन्तको का आभार व्यक्त किया
कश्यप निषाद समाज कल्याण सोसाइटी एवं सहयोगी समिति महर्षि कश्यप निषाद जनकल्याण समिति द्वारा नि:शुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन संरक्षक वर्मा प्रसाद वर्मा टेंट एवं वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व राज्य मंत्री संरक्षक पन्नालाल कश्यप जी के तत्वाधान में संपन्न हुआ। कश्यप निषाद समाज कल्याण सोसाइटी उ प्र की
सहयोगी समिति के पदाधिकारी श्री रामबाबू निषाद श्री शंकर लाल कश्यप श्री श्याम कश्यप अधिवक्ता ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम आयोजक समिति कश्यप निषाद समाज कल्याण सोसाइटी के दीपू निषाद राजेश कुमारी निषाद नरेश गोंडअन्नू कश्यप,लिटिल कश्यप, श्यामसुंदर कश्यप, फूलचंद, रामलखन (सोनू एड )रामविकास, विजय वर्मा, राजू कश्यप राममनोहर कश्यप आदि लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।किशन निषाद रामचंद्र कश्यप राम विकास रोहन कश्यप सोनू अधिवक्ता श्री कृष्ण राम बहादुर कमलेश कश्यप सुशील कश्यप राकेश कश्यप राजू कश्यप (सिटी जैन पब्लिक स्कूल) जगदीश प्रसाद गोंड (पूर्व सभासद) संतोष कश्यप फोटोग्राफर साथ मनोहर कश्यप प्रमोद गौड़िया संपादक,रामबाबू गिरीश कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।