कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित सजारी रोड श्री केदारनाथ शक्ति धाम मंदिर फेस एक में 19 जनवरी को काशीराम कालोनी में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आने जाने वाले राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान समाजसेवी उमेश पैंथर ने अपने हाथों से खिचड़ी का प्रसाद करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगो का भरपूर सहयोग मिलता रहता है तथा इस वर्ष श्री श्याम सेवा मंडल द्वारा पाँच गरीब कन्यो का विधि विधान से विवाह संपन्न करया गया है। कार्यक्रम आयोजक रोली गुडिया (किन्नर), (वरिष्ठ समाज सेवी), शिव उमेश पैंथर एव सिंह (एड)
अशीष जैसवाल, सोनी तिवारी, रवींद्र सिंह (फौजी)
ऋषी शुक्ला, अनुज अवश्ती, संतोष कुमार गुप्ता
अंकित पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।