कानपुर दक्षिण क्षेत्र बाबुपुरवा स्थित श्रीमद्भागवत सप्ताह भक्तिज्ञान- यज्ञ श्री संतोषी माता शिव मंदिर बाबू पुरवा कॉलोनी (कानपुर) निकट किदवई नगर चौराहा मे भव्य कलश एवं रथ यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें 151 कलश लेकर मातायें बहने मंदिर प्रांगण से कलशरथ यात्रा प्रारंभ हुई किदवई नगर चौराहा हनुमान मंदिर होते हुए जंगली देवी मंदिर पर कलश रथ यात्रा का समापन हुआ
कथा व्यास आचार्य पं अतुल कृष्ण शास्त्री जी श्रीधाम वृन्दावन द्वारा 18जनवरी से 24जनवरी समय दोपहर 2बजे से सायं 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का होगी आगे के कार्यक्रम में
दिनांक 18 जनवरी 2025 – प्रथम दिवस
कलश यात्रा, कथा प्रारम्भ, महात्म्य नारद भक्ति संवाद, गोकर्णोपख्यान ।19 जनवरी 2025 – द्वितीय दिवस मंगलाचरण, शुक्रदेव जी का जन्म, महाभारत कथा कुन्ती स्तुति, भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म परीक्षित श्राप, शुकदेव जी का आगमन, चतुःश्लोकी
20 जनवरी तृतीय दिवस विदुर चरित्र, सृष्टि प्रकरण, कपिल देव हूती संवाद सती चरित्र, ध्रुव चरित्र।दिनांक 21 जनवरी चतुर्थ दिवस भरताख्यान, अजामिलोपख्यान, वृत्रासुर चरित्र प्रहलाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, बामनोत्सव, सूर्यवंश चन्द्रवंश का वर्णन, श्री कृष्ण जन्मोत्सव 22 जनवरी पंचम दिवस बाल चरित्र, वृन्दावन लीलायें, गोवर्धन पूजा 23 जनवरी 2025 – षष्ठम दिवस रास पंचाध्यायी, मथुरा गमन, कंसवध उद्धव गोपी संवाद, रुकमणी कृष्ण विवाह,
24 जनवरी सातवें दिन
भगवान श्री कृष्ण के अन्य विवाहों का वर्णन, सुदामा चरित्र, हंसोपख्यान, नवयोगेश्वर संवाद, भगवान का स्वधाम गमन, शुकदेव जी की विदाई, परीक्षित मोक्ष नाम संकीर्तन की महिमा, कथा विश्राम।
25 जनवरी हवन एवं पूर्णाहुती 11 बजे से से 2 बजे तक 26 जनवरी 2025 नवें दिन विशाल भण्डारा 12 बजे से हरि इच्छा तक चलता रहेगा
समिति के कार्यक्रम संरक्षक रवि शंकर पांडे,अध्यक्ष जयंत गुप्ता, महामंत्री अभिषेक निरंजन, व्यवस्थापक दिनेश गुप्ता हजारों की सांख्य में लोग उपस्थित रहे।