कश्यप सन्देश

1 January 2025

ट्रेंडिंग

कश्यप संदेश: युवाओं के कौशल को निखारने का संकल्प
मछली नहीं देने पर मल्लाह की गोली मारकर हत्या, बिहार में बढ़ रही ऐसी घटनाएं
कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

राजेश गौड़ (कश्यप)को सपा द्वारा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कानपुर महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर कश्यप समाज में खुशी की लहर

कानपुर क्षेत्र स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति से संपर्क कर सपा से जोड़ने का कार्य करेगा।
कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप द्वारा राजेश गौड़ (कश्यप) को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कानपुर महानगर का अध्यक्ष मनोनीत करने के उपरांत प्रथम सपा महानगर कार्यालय नवीन मार्केट में आगमन पर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में राजेश गौड( कश्यप) का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया जिसका संचालन सपा के मुख्य प्रवक्ता रजत मिश्रा ने किया।स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि आज जो आपको जिम्मेदारी मिली है यह कांटो भरी है 2027 के विधानसभा चुनाव में हम सबको मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनना है इसके लिए हमें कड़ी मेहनत और संघर्ष करना होगा तथा पीडीए मिशन तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीतियों को भी जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा पहुंचना होगा।क्योंकि भाजपा की दमनकारी नीतियों से जनता परेशान है तथा अब जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है तथा जनता अब बदलाव चाहती है क्योंकि बेताहाशा बढती महंगाई से जनता और मध्यम वर्गीय परिवार बहुत परेशान है
नव मनोनीत अध्यक्ष राजेश गौड़ (कश्यप) ने अपने संबोधन में कहा कि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति से संपर्क अभियान चलाकर पिछड़े समाज तथा पीडीए कि युवा टीम को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ने का कार्य करेगा प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल कश्यप ने हमको जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का भरपूर प्रयास करूंगा।स्वागत समारोह में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू सत्यनारायण गहरवार दीपक खोटे प्रवक्ता रजत मिश्रा संजय निषाद जसवेंद्र प्रताप निषाद अवधेश चंद्र निषाद राजकुमार निषाद कालीचरण सोनकर गिरजा शंकर विशंभर बाबी ऋषभ चौधरी दिनेश कमल ईसान मनीष आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top