मऊ ब्यूरोकश्यप सन्देश सदानंद गोंड़। मऊ जनपद मुख्यालय के बलिया मोड़ पर स्थित सुंदर नगर कॉलोनी के बड़ादेव हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम में पधारे एससी-एसटी आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत को अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा ने जनपद की समस्या से अवगत करते बताया कि जनपदीय अधिकारियों द्वारा गोंड़ जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी न किए जाने से हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में यहाँ पहुँचे श्री रावत के साथ प्रदेश महामंत्री मुन्नाखरवार, सदस्य जीत खरवार भी उपस्थित रहे।श्री रावत ने उन्हें समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।
गोंड़ महासभा के जिला संरक्षक राम अवध गोंड ने कहा कि इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेशों से अवगत कराने के बावजूद उनके द्वारा की जा रही हीलाहवाली से गोंड जाति के बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है, साथ ही प्रदेश सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं से यह समाज वंचित हो रहा है। इस अवसर डॉक्टर शिवमुनी गोंड,एडवोकेट केदारनाथ गोंड , राजेश गोंड ,रमाकान्त गोंड , चंद्रसेन गोंड़, सदानंद गोंड़ राहुल गोंड,सोनी गोंड, सुरेश, रामप्रवेश गोंड आदि लोग उपस्थित रहे। मऊ।अखिल भारत वर्षीय गोंड महा सभा की समस्या सुनकर एसी एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि मऊ में आ रही समस्या को शीध्र ही हल कर दिया जायेगा।अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी।प्रदेश सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है।सारी सुविधाओं का लाभ गोंड समाज को मिलेगा।वहीं खरवार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केशव खरवार,संजय खरवार आदि महा सभा के पदाधिकारियों ने कहा की मऊ जनपद में खरवार जाति के निवासियों को बलिया,गाजीपुर जनपद की तरह मऊ मे भी खरवार जाति को एसटी में सामिल करने की मांग की गई।