राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश से कुमारी उत्कर्षा निषाद का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय सांख्यिकीय सेवा आई एस एस में हुआ है। उत्कर्षा के पिता सुनील निषाद वर्तमान में संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश से सांसद , श्री लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद के निजी सचिव हैं । सुनील निषाद जी का कहना है कि भगवान के आशीर्वाद और बेटी की कड़ी मेहनत से लखनऊ का नाम रोशन हुआ है । कुमारी उत्कर्षा के इस सफलता से जहां माता-पिता का नाम गौरान्वित हुआ है वहीं निषाद समुदाय में भी खुशी की लहर है। इस खुशी के मौके पर कैलाश नाथ निषाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ प्रदेश अध्यक्ष नेशनल एसोसिएशन आफ फिशरमैन राष्ट्रीय निषाद संघ शाखा उत्तर प्रदेश की ओर से उत्कर्षा निषाद को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।