पंजाब अमृतसर सहकार भारती के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन का उद्घाटन श्री गुलाबचंद्र कटारिया,महामहिम राज्यपाल पंजाब,दत्तात्रेय होश बोल कार्यवाह RSS एवं डॉक्टर उमाशंकर अवस्थी एम.डी. इफको ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि सहकार भारती एक ऐसा संगठन है जो पूरे देश में सहकारिता क्षेत्र में एवं किसानों की आर्थिक स्थिति एवं विकास कैसे हो इस पर काम कर रहा है माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो किसान के उत्थान के लिए बिड़ा उठाया है उसका हमारा संगठन सफल करने के लिए शत-शत प्रयास कर रहा है और सहकारिता मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में सहकारिता क्षेत्र निरंतर आगे बढ़ रहा है इस अवसर पर सी डॉक्टर उमाशंकर अवस्थी जी एम डी इफको किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि डी ए पी यूरिया खाद खेतों में डालने से जमीन की उर्वरक शक्ति कम एवं बीमारियां बढ़ रही इसलिए आप सभी लोग नैनो डी ए पी एवं नैनो यूरिया का प्रयोग करें जिससे किसानों की लागत भी काम आएगी एवं केमिकल युक्त फसलों से बचाव हो सकेगा और जो भी अन्य उत्पादन होगा उससे कई बीमारियों से छुटकारा भी मिल सकेगा। राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय शंकर जोशी ने कहा कि सहकारिता किसानों के बीच में सहकार भारती एक बनकर काम कर रही है जिससे किसानों को अच्छी जानकारी मिल सके अच्छे कार्यकर्ताओं का निर्माण हो सके और किसान आर्थिक रूप से संपन्न हो इस विषय को लेकर के हमारा संगठन कम कर रहा है समापन अवसर पर सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री का चुनाव हुआ जिसमें श्री उदय शंकर जोशी जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया एवं राष्ट्रीय सचिव दीपक चौरसिया जी को राष्ट्रीय महामंत्री चुना गया चंदन का पेड़ , एवं भगवान श्री राम जी की प्रतिमा देकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह प्रदेश महामंत्री अरविंद दुबे जी ,जयंती भाई केवट राष्ट्रीय अध्यक्ष मत्स्यपूजक प्रकोष्ठ ,प्रदेश मंत्री कैलाशनाथ निषाद सतीश चंद्र कठेरिया, कर्मवीर सिंह , शालनी मिश्रा सहकार भारती उत्तर प्रदेश एवं अभिनव कश्यप मत्स्यपूजन प्रकोष्ठ संयोजक ,संतोष सिंह पाल सहसंयोजक FPO प्रकोष्ठ हरबंस सिंह, राजू कश्यप जिला अध्यक्ष अमेठी रमेशचंद्र ,अरुण शर्मा ,मोहनलाल वैद्य उपस्थित सभी सहकार बंधुओ उनको शुभकामनाएं बधाई एवं उनका माला बुके देकर सम्मानित किया।