कश्यप संदेश सुभाष रैकवार झांसी।अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन एवं रायकवार समाज प्राइवेट चिकित्सकों को चिकित्सा करने के अधिकार व पीआरडी संघ के जवानों को विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर ललितपुर के संयुक्त में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण सिंह जी के दिशानिर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार,घाटमपुर विधायका सरोज कुरील, सत्यप्रकाश कुरील राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार पाल,डॉ सुभाष रायकवार जिला महासचिव अपना दल एस, झासी बुंदेलखंड के नेतृत्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल से मिलकर सिड्युल को समाप्त कराने, होलसेल मेडिकल पर भी फार्मासिस्ट की अनिवार्यता, नेशनल हेल्थ पॉलिसी 2017 के बिंदु 11.4 के तहत CHO भर्ती के लिए फार्मासिस्ट को ब्रिज कोर्स के लिए अहर्य किए जाने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिए जाने सम्बन्ध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन दिया गया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आश्वासन दिया है कि फार्मासिस्ट के सभी मुद्दों पर अमल किया जायेगा , इस अवसर पर मोहित कुमार मंडल उपाध्यक्ष आगरा, डॉ सुभाष रायकवार जिला महासचिव अपना दल एस झासी एवं बुलेंदखणड आई.टी.सेल अध्यक्ष, आकाश रैकवार जिला अध्यक्ष मछुआरा संघ झांसी धीरज शर्मा, विनीत पुरोहित, नयन शर्मा, पंकज मिश्रा, वीरेन्द्र पुरोहित, धनंजय दुवे, सुरेंद्र पटेल, उत्कर्ष मिश्रा, सतेंद्र राजपूत, राजेन्द्र राजपूत, कृष्णकांत तिवारी, विक्रम चौबे, देशपत यादव, अनेकेश राजपूत, सत्यम झा, अनुराग सेन, विनय सेन , यश मालवीय आदि फार्मासिस्ट उपस्थित रहे ।