कानपुर रामादेवी स्थित श्री केदारनाथ शक्तिधाम काशीराम कॉलोनी में श्री श्याम सेवा मंडल द्वारा,5 कन्याओं का प्रथम सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन रोली गुड़िया के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में पांच जोड़ों की बारात स्वागत मैरिज हॉल अन्ना चौराहा से घोड़े पर दूल्हे सवार होकर शक्ति धाम काशीराम कॉलोनी फेस वन सजारी पहुंचे जहां पर सभी जोड़ों का विधि विधान के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर रोली गुड़िया प्रदेश मंत्री ने कहा की आज,5 बेटियों शादी कराने का सौभाग्य मिला जिसका समिति के सदस्यों सहित लखनऊ के तरुन ज्वेलर्स एवंं उन्नाव से अरुण कुमार वर्मा विनोद कुमार गुप्ता का विशेष आभार व्यक्ति करती हूँ। और उपस्थित जनों का स्वागत अभिनंदन किया और बताया कि अगले बरस 11 कन्याओं का सर्वजातीय विवाह कराया जाएगा।कार्यक्रम में संतोष कुमार गुप्ता बाबा आनंदेश्वर नमकीन एवं बेकरी ने मीडिया बंधुओं एवं समाजसेवियों का मोतियों की माला व बैच लगाकर स्वागत किया गया। विवाह उपरांत वर कन्याओं को संस्था द्वारा उपहार स्वरूप सिंगार दान कुर्सी मेज गद्दा कंबल बक्सा ज्वेलरी मंगलसूत्र बिछिया पायल दीवाल घड़ी हाथ घड़ी आदि घरेलू गृहस्ती का समान लहंगा आदि उपहार में भेंट किया गया। कन्याओं का मेकअप दीक्षा ने किया और वर पक्ष व कन्या पक्ष के लोगों के लिए सुंदर पकवान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के आयोजक जनों में रोली गुड़िया उमेश पैंथर संतोष कुमार गुप्ता बाबा आनंदेश्वर नमकीन एवं बेकरी, सौरभ गौड़’ सोनी तिवारी, मुकेश कश्यप अशोक गौड़ शिव सिंह एडवोकेट अनुज अवस्थी जागरण पार्टी आशीष जायसवाल रविंद्र सिंह,सौरभ गोद ऋषि शुक्ला अजय राय उमेंद्र राय मोंटू भाई राकेश सैनी डॉक्टर उमेश शर्मा माही हॉस्पिटल मनोज सचान अभय यादव एडवोकेट कीर्ति देव त्रिवेदी राहुल सिंह बिनु सैनी पंकज त्रिपाठी राजकिशोर विशाल पाल न्यू रामा मेडिकल स्टोर अरविंद चौरसिया देवी पान सप उपासना त्रिवेदी मार्च मिलोटरी एजुकेशन सेंटर सचिन कपूर मनोज सविता राज्यपाल कुशवाहा दूध डेरी गणेशपुर श्याम डेयरी आशीष एक कलर्स एवं समस्त श्री श्याम सेवा मंडल एवं उन्नाव से तरुण वर्मा लखनऊ तरुण ज्वेलर्स दीक्षा विनोद गुप्ता