कश्यप सन्देश

1 January 2025

ट्रेंडिंग

कश्यप संदेश: युवाओं के कौशल को निखारने का संकल्प
मछली नहीं देने पर मल्लाह की गोली मारकर हत्या, बिहार में बढ़ रही ऐसी घटनाएं
कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मछुआरा समाज द्वारा महाराज धीरेंद्र शात्री की यात्रा में केवट की सजी नाव रही आकर्षण का केंद्र

कश्यप सन्देश सुभाष रायकवर बनगुवा बरुआ सागर झासी स्थित बेतवा नदी पुल पर बागेश्वर धाम के महाराज श्रीमान धीरेंद्र शास्त्री जी की यात्रा में रायकवार मछुआरा समाज भारी संख्या में साथियों सहित सम्मिलित होकर उनके स्वागत खड़ा रहा। इस अवसर पर
केवट जी के रूप धारण कर अपनी नाव भी सजाई गई जिससे समस्त श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनी रही कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीताराम बाथम कैबिनेट मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार डॉ सुभाष रायकवार प्रदेश संगठन महामंत्री मत्स्य पालक विकास समिति झांसी उत्तर प्रदेश एवं जिला महासचिव अपना दल एस झासी,एक बार पार्षद बरुआ सागर शंकर भाई प्रदेश उपाध्यक्ष मछुआ संघ पप्पू केवट जी आकाश रैकवार जिला अध्यक्ष मछुआ संघ मुरारी रैकवार नगर अध्यक्ष आनंद रैकवार निवाड़ी राजेश रैकवार दीनदयाल रायकवार स्मृति पोधशाला वाले मंगेश रायकवार नीरज रायकवार परसादी रैकवार सतीश रायकवार रमेश पाल पंकज लखन रायकवार नत्थू अनमोल विष्णु चिप्पू रायकवार आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top