कश्यप सन्देश

बिजली का जर्जर पोल भगवान भरोसे जनता डरी हुई अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की

कश्यप सन्देश मनीष धुरिया सीतापुर के खैराबाद कस्बा में बिजली विभाग के जर्जर खम्भे आमजन के लिए मौत का सबब बने हुए हैं। बावजूद इसके बिजली विभाग इस दिशा में गंभीर नहीं विभाग लापरवाही बरत रहा है। लोहे का यह जर्जर बिजली का खंभा बस भगवान भरोसे टिके हैं। जिससे कस्बे के लोग बाग डरे सहमें हुए हैं कस्बे में भीड़भाड़ वाले स्थान के बीच पुलिस चौकी से संगत जाने वाली रोड पर बिजली विभाग का लगा लोहे का एक अत्यंत जर्जर पोल आसपास के लोगों के लिए खतरे की घण्टी बना है। यह पोल किसी भी वक्त ढह कर लोगों की जान माल का खतरा बन सकता है।
आसपास के लोगों ने बातया कि उन्होंने दर्जनों बार इस बात की जानकारी विभाग को दी व इस खम्भे को बदलने की मांग की लेकिन उनकी बात को विभागाधिकारियों ने अनसुना कर दिया। इसी रोड पर प्राचीन भइयां ताली तीर्थ भी है जहां पर तीन दिवसीय मेला लगा हुआ है, यदि इस मार्ग पर यह पोल लुढ़का तो कितनी बड़ी अनहोनी हो सकती है, इसका अनुमान लगाना कठिन है। विद्युत अधिकारियों ने प्रकरण पर संज्ञान ले कर कार्रवाई करने की बात कही है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आमजन मानस में भारी आक्रोस है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top