कश्यप सन्देश

22 December 2024

ट्रेंडिंग

थाना प्रभारी औंग से पीड़िता ने मुकदमा पंजीकृत करने की लगाई गुहार

फतेहपुर शिवसागर पुत्र लक्ष्मण निवासी समशाही (सुल्तानपुर) थाना-मलवों, जनपद-फतेहपुर का रहने वाला हूँ। प्रार्थी ने अपनी लड़की सीमा उर्फ सोनम की शादी 06 माह पूर्व अमर पाल पुत्र रामनारायन निवासी मल्हू खेडा, मजरे अभयपुर, थाना-आँग, जनपद फतेहपुर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी किया था तथा अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था व दहेज में एक पल्सर मोटर साइकिल व 4 तोला सोना व 11,50,000/- रू० नगद रूपये दिया इसके बाद अब चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर मेरी लड़की को रोज मारते पीटते है व प्रताड़ित करते है व मेरी लड़की को दिनांक 09.11.2024 की रात घर से मार पीट कर निकाल दिया है जबकि दहेज में 8,85,750 रूपये घरेलू उपयोग का सामान भी दिया है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि मेरी लड़की को दामाद अमरपाल व जेठ छत्रपाल व देवर अमर जीत व जेठानी रचना देवी पत्नी छत्रपाल व नन्द अगनी देवी व नन्दोई सुरेश पुत्र बैजनाथ निवासी बड़ा खेड़ा थाना औंग फतेहपुर व ससुर रामनारायन पुत्र छीटू यह सब लोग मेरी लड़की को प्रताड़ित करते है।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मेरी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top