कश्यप सन्देश

23 December 2024

ट्रेंडिंग

जलाचंल प्रगति पथ ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ

झांसी, उत्तर प्रदेश। बुंदेलखंड में सामाजिक विकास की दिशा में सक्रिय संगठन जलाचंल प्रगति पथ ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नशामुक्ति की शपथ दिलाई। संस्था के मुख्य महासचिव मुकेश रायकवार एवं संतोष रायकवार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में जागरूकता फैलाना और लोगों को इस बुरी लत से बचाना है।

कार्यक्रम में जलाचंल प्रगति पथ की ओर से “नशा मुक्त हो समाज अपना, जलाचंल का है यही सपना” का नारा दिया गया, जिसमें लोगों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की गई। इसके साथ ही सभी सदस्यों और उपस्थित लोगों ने बाबा कालू महाराज, महर्षि कश्यप और वीर एकलव्य के आदर्शों का स्मरण करते हुए नशा छोड़ने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महासचिव मुकेश रायकवार ने कहा, “आज का युवा नशे के कारण अपने जीवन को संकट में डाल रहा है। नशा व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्थिति को कमजोर करता है, इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।” संतोष रायकवार ने भी युवाओं से नशे से दूर रहने और अपने परिवार एवं समाज की भलाई के लिए जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की।

इस कार्यक्रम के माध्यम से जलाचंल प्रगति पथ ने समाज में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया, ताकि एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की स्थापना हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top