रामपुर के तुरैहा मछुआ समाज की मासिक बैठक रविवार को सराय गेट स्थित बाबा रामस्वरूप तुरैहा की समाधि स्थल पर आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने समाज के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोग दूसरों के पीछे चलने के बजाय अपने मार्गदर्शन का स्वयं प्रयास करें।
कमल कुमार तुरैहा ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रलोभनों में फंसकर समाज का काफी नुकसान हो चुका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब समाज को एकजुट होकर जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की कि वे सामाजिक कुरीतियों का त्याग करें और समाज के उत्थान में अपनी भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बहुत जल्द प्रदेश स्तरीय समाज सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न जनपदों से समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। कमल कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में समाज अपने उद्देश्य से भटक चुका है और कुरीतियों में फंस गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से मुरारी लाल, चंद्रसेन, दौलत राम, विजयपाल, राम बहादुर, शरण लाल, कुलदीप, अशोक कुमार, चुन्नीलाल, गंगा शरण, चंद्र प्रकाश, संजय कुमार, ओम प्रकाश, शिवचरण, गोविंद राम, छोटेलाल, रामगोपाल, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन रामगोपाल ने किया।