सुलतानपुर, 28 अक्टूबर 2024 – मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वावधान में विकास खंड भदैंयां के कुछमुछ गाँव में ननकू निषाद के नेतृत्व में एक शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक श्यामलाल “गुरुजी” ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि समाज के भोले-भाले लोगों को दान-दक्षिणा के नाम पर लंबे समय से लूटा जाता रहा है और जब भी समाज में किसी कठिन कार्य की आवश्यकता होती है, तब उनके लोगों को बुला लिया जाता है। परंतु, जब किसी सम्मान या सुविधा का अवसर आता है, तो उन्हें पीछे छोड़ दिया जाता है।
श्यामलाल गुरुजी ने यह भी कहा कि उनके समाज के लोगों के साथ अभी भी इंसानों जैसा व्यवहार नहीं किया जाता है। उन्होंने एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि यदि समाज को अपनी स्थिति सुधारनी है, तो सभी को एक सूत्र में बंधना होगा और एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहना होगा। उन्होंने कहा, “हमारा नारा होना चाहिए कि अगर किसी एक पर भी कोई मुसीबत आए, तो हम सब मिलकर उसका सामना करें।”
इस अवसर पर मोस्ट के प्रदेश प्रमुख ज़ीशान अहमद, जिला संयोजक राकेश निषाद, ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद तौकीर खान, वंशीलाल निषाद, बालमुकुंद निषाद, फुरतीलाल, बालकरण, संजीत कुमार, अमरनाथ निषाद, दशरथ निषाद, मंगरू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।