कश्यप सन्देश

23 December 2024

ट्रेंडिंग

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 22वां स्थापना दिवस कानपुर देहात में धूमधाम से मनाया गया

आज दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पंचायती राज मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर के निर्देशन में कानपुर देहात में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर को सर्किट हाउस अकबरपुर, रनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उत्साह के साथ शामिल हुए।

इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि श्री संजय सिंह नायक, प्रदेश महासचिव मध्यांचल श्री जयवीर सिंह निषाद, जिला सदस्यता प्रभारी आलोक श्रीवास्तव, सीमा यादव जी, जिला अध्यक्ष कानपुर देहात से प्रमोद केसावद, तथा धर्मपाल नायक, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पार्टी के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

स्थापना दिवस के मौके पर श्री ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के लक्ष्य और आगामी रणनीति पर प्रकाश डाला और सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। इस आयोजन में पार्टी के मिशन को सशक्त बनाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top