कश्यप सन्देश

3 December 2024

ट्रेंडिंग

आदिवासी: सभ्यता के आदि निवासी :बाबू बलदेव सिंह गोंड की कलम से

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


कानपुर  नगर चकरपुर मंडी विकासखंड कल्याणपुर क्षेत्र स्थित है सप्ताह जनमानस और बच्चों के लिए प्रत्येक वर्ष पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कानपुर “सर्तकता जागरूकता सप्ताह” के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित करता रहा। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” को थीम बनाया गया है।इस वर्ष भी आज दिनांक 25.10.2024को कम्पोजिट विद्यालय चकरपुर, ब्लाक – कल्यानपुर कानपुर नगर ,में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत में विकास की सम्भावना” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कम्पोजिट विद्यालय में प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल व प्रौढ़ सभी के लगभग तीन सौ से ऊपर बच्चे हैं सभी ने बढ़ चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। यह कार्यक्रम महाप्रबंधक महोदय श्री जगविजय सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उपमहाप्रबंधक, मानव संसाधन, श्री वेदप्रकाश रस्तोगी जी द्वारा इस कार्यक्रम के बारे में व पावरग्रिड के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक जी ने बच्चों के उत्साह और उनके आगे बढ़कर बोलने की प्रशंसा की और बच्चों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की लिए छोटे छोटे उदाहरण देकर समझाया और वे बोले कि बच्चों को यदि छोटे से सही और ग़लत के बारे में बताया जाएगा,तो वे देश के लिए अच्छे और ईमानदार कर्णधार के रूप में बड़े होकर काम करेंगे। बच्चों को महाप्रबंधक महोदय जी ने पुरस्कार भी प्रदान किए।इस कार्यक्रम में स्कूल के हेड मास्टर श्री रईस जी , श्रीमती गीता अग्निहोत्री जी और उनके स्टाफ मौजूद रहे। पावरग्रिड की ओर से श्री शशांक व श्री चन्द्रशेखर मिश्र भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top