कर्वी चित्रकूट महर्षि कश्यप सेवा संस्थान के तत्वाधान में 27 अक्टूबर 2024 को द्वितीय अधिवेशन महर्षि कश्यप एम्पलाइज वेलफेयर सोसायटी रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में होने जा रहा है। जिसमे कार्यक्रम का उद्घाटन नरेन्द्र कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चित्रकूट के कर कमलो द्वारा होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- विकाश कश्यप (PCS) सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फर नगर विशिष्ट अतिथि चन्द्र प्रकाश जिला बेशिक शिक्षाअधिकारी-उरई विशेष अतिथियों में रमेश चन्द्र वर्मा (pcs) पूर्व उपजिलाधिकारी वाराणसी, एम डी कर्णधार(IPS) पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ, वी के बाथम IAS पूर्व कमिश्नर होशगाबाद, ओम प्रकाश कश्यप निजी सचिव उ० प्र० सचिवालय लखनऊ आदि अधिकारी गणों को आमंत्रित किया गया है।
सोसायटी के संस्थापक एवं संचालक एम एल रायकवार ने बताया कि महर्षि कश्यप एम्पलाइज वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से सोसायटी के सदस्यों को एक मंच प्रदान किया गया है। ताकि हमारे अधिकारी एवं कर्मचारी अपने विचार व्यक्त कर एक दूसरे से परिचित हो सकें। इन्हीं सदस्यों के माध्यम से एक राष्ट्रीय स्तर का फंण्ड बनाया जा सके। तथा राष्ट्रीय कोष बनाकर समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सही दिशा निर्देश देकर सिविल सर्विस सेवा के लिये प्रेरित किया जायेगा। तथा समाज के गरीब बच्चों के लिये छात्रावास एवं पुस्तकालय की व्यवस्था एवं देश सभी जनपद मुख्यालय में महर्षि कश्यप भवन बनाये जाने की योजना है। साथ ही समाज के गरीब असहाय महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। वर्तमान मे सोसायटी के कार्यकारणी अध्यक्ष कश्यप हरदयाल कडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलिल कुमार (ITS) जनरल मैनेजर दूर संचार विभाग तेजपुर (आसाम), राष्ट्रीय संगठन मंत्री जी.एम कश्यप पूर्व डीवीजनल मैनेजर रेलवे अजमेर, राष्ट्रीय कोषाधिकारी अरविन्द कुमार एडिशनल कमिश्नर वाणिज्यकर विभाग इनमें से कुछ सदस्य निष्क्रिय हो गये है। जिनकी जगह में नये सदस्य मनोनीत किए जाएंगे। ताकि सोसायटी के माध्यम से कुछ साकारात्मक कार्य किये जा सके।सोसाइटी के प्रबन्ध निदेशक एम एल रायकवार ने बताया कि मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड, उ०प्र० राजस्थान छत्तीसगढ़ के अलावा अनेक प्रान्तो से बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। प्रबंधक निदेशक महर्षि कश्यप सेवा संस्थान चित्रकूट मोवाइल न० 9792419574