कश्यप सन्देश

रास्ते की मांग को लेकर पुलिस उपायुक्त पूर्वी को लिखा सिकायती पत्र :करण पटेल

कानपुर नगर चकरी क्षेत्र स्थित मौजा छतमरा में प्रार्थी करण पटेल ने एक जमीन नारायण स्टेट डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर तेज नारायण सिंह खरीदा प्रार्थी करण पटेल का आरोप है कि तेज नारायण सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा हमारी क्रय की गई जमीन पर कार्य करने से रोक रहा हैऔर रास्ता अवरुद्ध किए हुए हैं मना करने पर जान से मारने की धमकी वह 18 लख रुपए की अतिरिक्त डिमांड कर रहा है अन्यथा जमीन भूल जाओ कह कर धमका रहा है जिसको लेकर प्रार्थी ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी कमिश्नरेट कानपुर नगर को प्रार्थी ने लिखित शिकायत दिनांक 19.11.2021 को आराजी संख्या -479 कुल रकवा 0.4920 हे0 सम्पूर्ण अंश स्थित मौजा छतमरा कानपुर नगर को नरायन स्टेट डेवलपरर्स प्रा०लि० डायरेक्टर तेज नरायन सिंह बालिक पुत्र स्व० ध्रुव नारायण सिंह पता 375/3 नारायण कुटी चकेरी कानपुर नगर से क्रय किया था।
कुछ विवाद बाद में पता चला जिसको प्रार्थी ने स्वंय निपटारा कराने के उपरान्त जब प्रार्थी अपनी भूमि पर कार्य प्रारम्भ किया तो तेज नारायण सिंह के व्यापारिक सहयोजी आलोक केशरवानी को भेजकर मेरी अराजी तक दिया गया रास्ते को अवरुद्ध कर प्रार्थी का कार्य रुकवा दिया।प्रार्थी को लगातार आलोक केशरवानी व कुछ अराजक तत्वों व तेज नारायण सिंह के द्वारा साजिस रचकर धमकी दी जा रही है कि यदि रास्ता चाहिये तो 18 लाख रुपये दो तभी रास्ता दिया जायेगा प्रार्थी ने जब कहा कि आपके कहानुसार ही मैने 18 लाख रुपये देकर विवाद समाप्त कराया है। अब आपको पुनः18 लाख रुपये किस लिये दूं । इस पर तेज नारायण सिंह व केशरवानी द्वारा कहा गया कि यह मेरा व्यापार है। आप इसे कुछ भी समझो चाहे इसे सुविधा शुल्क समझो अथवा रंगदारी समझो क्यो की आस पास की जमीन मेरी है।यदि 18 लाख रुपये नही दिये तो यहाँ पर जमीन का काम नही कर पाओगे शान्ती से काम करना है? रास्ता चाहिये?तो सीधे रुपये दे जाओ। प्रार्थी से उपरोक्त दोनो लोग नाजायज वसूली करने पर अमादा है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थी ने उचित व कानूनी कार्यवाही कर प्रार्थी को अपनी भूमि पर कार्य किये जाने एवं नाजायज वसूली से रक्षा किये जाने तथा रास्ता दिलाये जाने की गुहार लगाई है दिनांक 28/09/024 प्रार्थी हस्ताक्षर अंग्रेजी अपठनीय करन पटेल पुत्र स्व० सूर्यपाल पटेल नि0 19 शिवपुरम कोयला नगर थाना चकेरी कानपुर नगर मो0 94156XXXXX नोट में है0का0 2015 वसीम खान प्रमाणित करता हूँ कि तहरीर की नकल व कायमी मेरे द्वारा बोलबोल कर है0का0 1702 हरेन्द्र कुमार से कम्प्यूटर पर टाइप कराई गयी है। शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया परंतु पीड़िता को अभी तक न्याय नहीं मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top