कश्यप सन्देश

22 December 2024

ट्रेंडिंग

भाई से भाई का प्रगाढ़ प्रेम व त्याग का प्रतीक है भारत मिलाप भरत

मनीष धुरिया सीतापुर कस्बा खैराबाद के पुरानी बाजार में इतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम भाई से भाई के प्रगाढ़ प्रेम और त्याग को देखकर हर किसी की खुशी से आंखें नम हो गई भगवान श्री राम अपने भाई परम भक्त भरत से मिलने पहुंचे तो यह दृश्य को देख कर लोगों की खुशी से लोग हुए भावुक भाई भरत की आंखें रो रही थी। सामने भगवान को देख रहे थे। जैसे ही उन्होंने अपने भाई भगवान राम को देखा, गले लग गए। इस मौके पर जमकर भगवान राम के जयकारे लगे और पुष्प वर्षा हुई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता, कुलदीप जायसवाल, रजत टंडन, मयंक बाजपेई, पहलाद कृष्ण शास्त्री, अनंत देव महाराज, राकेश त्रिपाठी,दीपक बाजपेई अंकित गुप्ता एवम खैराबाद नगर क्षेत्र की जनता जनार्दन ने खुशी मनाएं,खैराबाद थाना अध्यक्ष व पुलिस प्रशासन अपने दलबल के साथ मौजूद रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top