कश्यप सन्देश

रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक- समाज सेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल

कानपुर नगर में दशहरे का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है यह सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने लाजपत नगर के रावण दहन के कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा विजयदशमी भारत का एक प्रमुख त्योहार है।शनिवार को नारायण पुरवा के युवा समाजिक संगठन की ओर से 41 वें दशहरा मेले में दस दिवसीय रामलीला आयोजित हुई जहां पर आयोजकों द्वारा समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल को मुख्य अतिथि के तौर पर अभिमंत्रित किया गया। जहाँ पर उनका फूल-माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम में लकी ड्रा मुरारी लाल अग्रवाल के कर कमलों द्वारा कराया गया जिसमें मयंक को प्रथम पुरस्कार का उपहार प्राप्त हुआ रामलीला में मुख्य आकर्षण का केंद्र हनुमान जी की मनमोहक झांकियां का मंचन रहा,इसके  उपरांत सेठ मुरारी लालअग्रवाल द्वारा रावण पुतला दहन किया गया।  समाजसेवी  सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा  कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है की समिति के लोगों द्वारा मुझे रावण दहन का मौका मिला इस सम्मान के लिए में सदैव आभारी रहूंगा।इसके उपरांत शास्त्री नगर सेंटर पार्क में श्री रामलीला समिति के द्वारा 70 वीं रामलीला आयोजन में समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का भव्य रूप से सम्मान किया गया तथा इसके पक्षात मुरारी लाल अग्रवाल ने राम दरबार की आरती कर उपस्थित जनों की सुख में जीवन की कामना की।इस अवसर पर उन्होंने विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी संस्था कन्यादान में 12 वर्ष से 15 वर्ष की गरीब बच्चियों को शिक्षा आदि की सुविधा प्रदान कराई जाती है जो भी लोग गरीब हो वह हमारे आवास पर आकर मिले।इसके उपरांत रावण दहन करते हुए आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  कार्यक्रम में  विधायक अमिताभ बाजपेई अरुण मिश्रा आदि शहर के गणमान्य लोक उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top