कानपुर के नर्वल क्षेत्र में पुश्तैनी भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के प्रतिनिधि सुरेंद्र अवस्थी के नेतृत्व में नर्वल क्षेत्र के कुछ दबंग ब्राह्मणों ने पाहौर गांव में मछुआरा समुदाय की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है। आरोप लगाने वालों में रवि कश्यप और शर्वेश कुमार शामिल हैं।
रवि कश्यप का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन जो कि संक्रमण भूमधर मालिक है, उसमें सावित्री देवी पत्नी बाबूलाल को मोहरा बनाकर इन दबंग व्यक्तियों ने कब्जा करने की कोशिश की। इस संबंध में रवि ने तहसील में अर्जी दी थी, जिसके बाद थाना प्रभारी, नर्वल के लेखपाल, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर जमीन के कागजों की जांच करने का आश्वासन दिया और फिलहाल 2 दिनों के लिए काम रोक दिया गया है।
हालांकि, रवि कश्यप ने यह भी आरोप लगाया है कि सुरेंद्र अवस्थी का अधिकारियों पर दबाव बना हुआ है, जिससे उन्हें अपनी जमीन खोने का डर है। उन्होंने कहा कि इलाके में माफिया प्रवृत्ति के लोग लगातार जमीनों पर अवैध कब्जे कर रहे हैं, और इस मामले में भी राजनीतिक दबाव के कारण उन्हें न्याय मिलने में कठिनाई हो रही है।
रवि कश्यप ने मीडिया से अपील की है कि इस मामले को उजागर किया जाए और उनकी जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि राजनीतिक व्यक्तियों की गलत मंशा का पर्दाफाश हो सके।