लखनऊ अखिल भारतीय लोधी निषाद बिंद कश्यप समता एकता महासभा के तत्वाधान में सहकारिता भवन के सभागार में नवनिर्वाचित सांसद विधान परिषद सदस्य एवं मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया था।उक्त में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने शिरकत की उन्होंने उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने समाज के उत्थान के लिए आरक्षण के मुद्दे को लेकर संसद में कई मर्तबा बिल पास करने का प्रयास किया।परंतु अल्पमत में बिल पास न हो सका।उसके उपरांत उन्होंने कहा कि समाज के कुछ ऐसे भी मंत्री हैं जो निषादों की लाशों पर राजनीतिक रोटियां सेकते हैं। आगे उन्होंने इटावा के अखिलेश निषाद की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिये,आखिर कार सरकार इस गम्भीर पर मौन क्यों है और उन्होंने बताया कि अखिलेश निषाद के माता-पिता भी सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं। खिरकार इटावा के अखिलेश निषाद के माता-पिता को न्याय कब मिलेगा। घर का इकलौता लड़का राजनीति की बलि चढ़ जाता है आज उसके घर परिवार किरण पोषण कैसे हो रहा है घर में दो बहने भी हैं बताया जाता है कि 07 जून 2015 को इटावा के बी एस सी तृतीय वर्ष के छात्र अखिलेश कुमार निषाद रविवार को मगहर में आरक्षण की मांग कर रहे निषाद समुदाय के लोगों को रेलवे ट्रैक से हटाने के दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच संघर्ष हो गया था। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके परिणामस्वरूप इटावा के अखिलेश कुमार निषाद और गणेश सिंह निषाद को गोली लग गई। अखिलेश की मौत हो गई, जबकि गणेश घायल हो गया।