कानपुर- खलासी लाइन स्थित शास्त्री भवन के सभागार में श्री राधा रमणसेवा संस्थान द्वारा नवरात्रि उत्सव के आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति बाबूजी श्री मुरारी लाल अग्रवाल ने शारदीय नवरात्रि में मां भगवती की महाआरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके उपरांत कलाकारों द्वारा भारतीय संस्कृति की धरोहर गरबा कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की गई जिसका उपस्थित भक्त जनों ने लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने वरिष्ठ समाज सेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का स्वागत राधा रमण सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर किया गया।इसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां की महाआरती के साथ हुआ।श्री राधा रमण सेवा संस्थान के मंच पर नवदुर्गा स्वरुपा सम्मान नव देवी स्वरुपम आदिशक्ति के महत्वपूर्ण अर्थ को महिलाओ में प्रेरणा दी गई नवरात्री गरबा रात्रि की अद्भुत गुजराती गरबा झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में अतरंगी संस्थान द्वारा गरबा के अद्भुत प्रस्तुतियां देखने को मिली इसके पश्चात् सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में सुषमा श्रीवास्तव नीतू गुप्ता विभा शुक्ला मनीषा मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।