कानपुर (संवाददाता कश्यप सन्देश)। कानपुर मोती झील स्थित अर्पण यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में राधा कृष्ण महोत्सव डांडिया डांस में वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति सेठ मुरारी लाल अग्रवाल शिरकत की जहां पर उनका फुलमालाओं द्वारा भव्य स्वागत हुआ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल कानपुर वासियों ने डांडिया नृत्य करते हुए महोत्सव का आनंद उठाया। डांडिया डांस के आयोजन की प्रसंशा करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने आयोजक मंडल को इस सुंदर और आकर्षक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी तथा सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।