कश्यप सन्देश

22 December 2024

ट्रेंडिंग

सहकारिता भवन लखनऊ में नवनिर्वाचित सांसदों, विधान परिषद सदस्यों का स्वागत एवं मेधावी छात्रों का पुरस्कार वितरण समारोह

दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे सहकारिता भवन, लखनऊ में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सांसदों और विधान परिषद सदस्यों का स्वागत किया जाएगा, साथ ही मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गण, माननीय सांसद और विधान परिषद सदस्य रहेंगे, जिनका भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिक्षाविद, समाजसेवी, और सहकारिता क्षेत्र के प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे। इसकी सहसंयोजन जिम्मेदारी श्री रमेश चंद्र निषाद, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय निषाद संघ, उत्तर प्रदेश को सौंपी गई है।

कार्यक्रम में छात्रों को पुरस्कार वितरण के साथ-साथ सहकारिता के महत्व और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी। इस समारोह का उद्देश्य समाज में शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करना और नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना है।

आप सभी से अनुरोध है कि समय पर पहुंचकर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनें और इसे सफल बनाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top