कश्यप सन्देश

19 October 2024

ट्रेंडिंग

सरिता निषाद ने जीता गोल्ड मेडल, प्रदेश स्तर के लिए किया स्थान सुरक्षित
बिहार में जहरीली शराब कांड से दहशत, सीवान और छपरा में अब तक 25 लोगों की मौत
मैं निषाद हूँ :लालू प्रसाद बिंद( पूर्वांचल महासचिव )
महार महरा: एक गौरवशाली संबोधन :बाबू बलदेव सिंह गौर की कलम से
रीवा के ग्राम रहठ में केवट समाज के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर, न्याय की मांग

कुंभ मेले में गंगा का जल पूरी तरह निर्मल होगा – डॉ भरत पाठक

प्रयागराज आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रयागराज संगम तट के रामघाट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयोजक गंगा विचार मंच (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) डॉ भरत पाठक जी एवं मध्य प्रदेश भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) डॉ नंदिता पाठक जी का सस्नेह सानिध्य प्राप्त हुआ।डॉ भरत पाठक ने बताया कि इस बार प्रयागराज के कुंभ में नमामि गंगे गंगा विचार मंच की बड़ी भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री एवं नमामि गंगे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कुंभ मेला अधिकारी को पत्र लिखकर गंगा विचार मंच के पदाधिकारियों को कुंभ मेला में विशेष जिम्मेदारी देने का आग्रह किया जाएगा।आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘स्वच्छ गंगा – निर्मल गंगा’ के प्रयासों को हमारे पदाधिकारी पूरा करेंगे। विश्व के यशस्वी नेता और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों का कुंभ बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा।अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) ने डॉ पाठक जी को वर्ष पर्यन्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।
अनामिका चौधरी ने बताया कि गंगा तटीय इलाकों में निवास करने वाले,नाई समाज, नाविक संघ, तीर्थ पुरोहित संगठन एवं सामाजिक संगठनों को जोड़ने एवं उनके द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
प्रयागराज आगमन पर डॉ भरत पाठक जी एवं डॉ नंदिता पाठक जी को नाई समाज के महामंत्री दिलीप सेन और अनामिका चौधरी ने अंगवस्त्रम,स्मृति – चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।डॉ पाठक ने अनामिका चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों संग पितृ पक्ष में तर्पण कर रहे लोगों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त गंगा तट के लिए जागरूक किया तथा गंगा तट पर फैले कचरे पुराने माला फूल, चित्र, मूर्ति और पालीथीन को निकाल कर इकट्ठा किया गया।कार्यक्रम में सोनू अरोरा, मृणाली मिश्रा, सुमन बाला , दिलीप सेन , राकेश मिश्रा, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, मेज़र सुनील निषाद, निखिल श्रीवास्तव, आचार्य कौशल किशोर मिश्र, प्रदीप कुमार, अन्नू निषाद,जल मित्र शोधकर्ता रामबाबू तिवारी,रामराज, सूरज,शिवबली, देवी दीन, दिलीप कुमार, रजनीश व लल्ला के साथ क्षेत्रीय लोगों भी शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top