राम कुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया पूर्व विधायक एवं डॉ अभिनव कुमार पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी 165 उन्नाव ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का किया वैसे तो पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट प्रत्येक वर्ष आने वाली इस बाढ़ आपदा में इस तरह के सराहनीय कार्य प्रतिवर्ष करते रहते हैं और सरकार से मांग करते हैं की उन्नाव में जिस कारण लोग इस बड़ी मुसीबत का सामना करते हैं उनके स्थाई समाधान हेतु मार्जिनल बांध बनवाया जाए परंतु यह बीजेपी की सरकार व उनके अधिकारी गण आंख में पट्टी बांधे लोगों को बाढ़ में डूबने से मरने के लिए उनके हाल पर छोड़ देते हैं
आज सदर विधानसभा उन्नाव के ग्राम प्यारेपुर, बंधवा, सिहुरा, कोटरिहा, करीमाबाद, चंदनखेड़ा, मोहद्दीनपुर, देवीपुरवा, अंगनूबँग्ला, पटियारा
बहरौला में आयी गंगा बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलकर उनका कुशलछेम पूछकर ब्रेड बिस्कुट केले बाँटे।
राम कुमार पूर्व विधायक एवं डॉ अभिनव कुमार ने ग्रामवासियों शिवकुमार लोधी, छविनाथ वर्मा, रामसेवक यादव , रामकुमार पूर्व प्रधान, आलोक लोधी एडवोकेट, रज्जन लोधी, जागेश्वर, कमलेश, नेवाजी पूर्व प्रधान, सुन्दर लाल पूर्व प्रधान, डॉ राजू पुत्र स्वर्गीय डॉ रामनाथ एवं अन्य ग्रामीणों से मिलकर हर प्रकार की सहायता हेतु आश्वाशन दिया। राम कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक एवं डॉ अभिनव कुमार के साथ अंशु रावत, अजय यादव, राजकिशोर निषाद , भीम सिंह यादव , संदीप निषाद , राज लोधी, प्रांशु यादव , नीलेंद्र लोधी , नौशाद खान, छेदी लाल कश्यप , सुन्दर निषाद , छत्रपाल लोधी , लवकुश लोधी , इंद्रेश यादव, अंकित यादव आदि लोग रहे।