कश्यप सन्देश

22 December 2024

ट्रेंडिंग

निषाद बाहुल्य गाँव से तत्काल देशी शराब का ठेका हटाने को लेकर महिलाओं ने खूब हंगामा किया

महोबा दयाराम निषाद जिला संवाददात कश्यप सन्देश।

महोबा दयाराम निषाद जिला संवाददात कश्यप सन्देश। थाना खन्ना अंतर्गत ग्राम खमरिया जिला महोबा में पांच वर्षों से चल रहा देशी शराब का ठेका हटाने के लिए कई बार जिलाधिकारी एवं उच्च अधिकारियों से गांव की बस्ती से ठेका हटाने की मांग महिलाएं करती रही हैं।परंतु शासन प्रशासन ने कोई करवाई नहीं की तब महिलाओं ने आक्रोशित होकर जमकर खूब हंगामा काटा और पुनः शासन- प्रशासन से तत्काल गाँव से देसी शराब का ठेका हटाये जाने की मांग की है । यह ग्राम सभा निषाद बाहुल्य गाँव है जहाँ पर मेहनत मजदूरी करके बच्चों का भरण पोषण कर जीवन यापन करते हैं । गाँव कुछ कमहिलानेओं ने बताया कि आदमी लोग सुबह घर से काम के लिए जाते है जो पैसा कमाकर लाते हैं वह शाम को गाँव में देशी शराब के ठेके पर खर्च कर देते हैं बच्चों की फीस पढ़ाई-लिखाई रुकने लगती है जिसका कारण गांव मे देसी शराब का ठेका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top