कानपुर नगर
दक्षिण क्षेत्र स्थित खड़े पुर में 10 सितंबर यश शेष गणेश शंकर बाजपेई की स्मृति में के डी के एल शास्त्री इन्टर कॉलेज, खांडेपुर में काव्य समारोह का आयोजन वरिष्ठ कवि राम नरेश सिंह चौहान की अध्यक्षता एवम कवि अशोक शास्त्री के संचालन में सम्पन्न हुआ।मां वीणा वादिनी की वंदना से प्रारम्भ हुआ इस काव्य समारोह में व्यंजना बाजपेई ने मां पर अपनी सुंदर रचना प्रस्तुत की।कवि राजेन्द्र अवस्थी ने अपनी रचना "न कोई संग है न कोई साथ है रहता न कोई पास है बोलो हम जिए कैसे जिए" प्रस्तुत कर आज समाज में बुजुर्गो की दशा को बयां कर वातावरण को संवेदनशील बना दिया। कवि अशोक शास्त्री ने भगवान गणेश जी पर अपनी पंक्तियां "कष्ट पड़े जीवन में तो लेना हमें सम्हाल, इतनी बिनती करता हूं मै हे गौरा के लाल" प्रस्तुत वाहवाही लूटी। वरिष्ठ कवि राम नरेश सिंह चौहान ने अपनी रचना "मर्दाना भेष लाल कुर्ती ,पोशाक लाल दो तलवारें , लोहे का कुल लाल साफा चंदेरी का मोती माले " पढ़ कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।अतिथियों का स्वागत लक्षणा बाजपेई ने किया।इस अवसर पर के के बाजपेई, अविधा बाजपेई, मानसी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।आभार शशि कान्ति बाजपेई ने व्यक्त किया।