कश्यप सन्देश

22 December 2024

ट्रेंडिंग

रानी अवंती बाई लोधी जी के जन्मदिवस पर विशाल शोभायात्रा

महोबा लेखराम निषाद। आज चरखारी महोबा में अवंती बाई लोधी जी के जन्मदिवस पर एक विशाल शोभायात्रा पनवाड़ी से शुरू होकर चरखारी में समापन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हुकम सिंह देश राजन लोधी जी राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय लोधी महासभा ने किया कार्यक्रम संयोजक श्री बृजभूषण राजपूत गुड्डू भैया विधायक चरखारी विशाल शोभायात्रा में विभिन्न जातियों का समागम हुआ जिसमें अवंती बाई लोधी जी की शोभा यात्रा में झांकी , आल्हा ऊदल ,शहीद गुलाब सिंह लोधी ,चंद्रशेखर आजाद ,वीर एकलव्य सहित तमाम महापुरुषों की झांकियां निकाली गई जो 1857 आजादी की क्रांति में भाग लिया और देश आजाद करने के लिए अपनी कुर्बानी दी ऐसे शहीदों को नमन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपने-अपने कार वाहनों से शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में श्री छोटेलाल वर्मा विधायक फतेहाबाद आगरा , विशिष्ट अतिथि माननीय रामकुमार एडवोकेट पूर्व विधायक उन्नाव राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी निषाद बिंद एकता समता महासभा कैलाश नाथ निषाद उपाध्यक्ष निषाद लोधी निषाद बिंद कश्यप एकता परिषद ,श्रीमती रेखा वर्मा विधायक, हरिओम वर्मा विधयक कई ब्लॉक एवं क्षेत्रीय विधायक गण कार्यक्रम में समलित हुऐ संरक्षक गंगा चरण राजपूत पूर्व सांसद जी ने कहा कि हम सब लोग मिलकर सभी उपजातियां को एकजुट कर रोटी बेटी का संबंध स्थापित करेंगे और हमारी वर्ष पहले निषादों में संबंध हुए हैं जिसका उदाहरण दीपक कुमार सांसद उन्नाव को मेरी भतीजी ब्याही थी आज इस कार्यक्रम में रामकुमार जी निषाद जी उपस्थित हैं कैलाश निषाद ने कहा विमुक्त जातियों की क्षेत्त्रीयता समाप्त कर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए तथा जातिगत जनगणना कराई जाए , रामकुमार जी ने कहा नौसेना में लोधी निषाद वंशीय अवंती बाई लोधी वीर एकलव्य के नाम से रेजीमेंट बनाई जाए हुकुम सिंह जी ने कहा अयोध्या में श्री राम मंदिर ट्रस्ट में निषाद लोधी वंशिय समाज को सम्मिलित किए जाएं गुड्डू भैया विधायक ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में सभी जातियों के लोग उपस्थित हैं और नौजवान आज देश की रक्षा के लिए मर मिटने के लिए दृढ़ संकल्पित है और बुंदेलखंड को राज का दर्जा दिलाने तक नौजवान हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है बुंदेलखंड का विकास होना चाहिए एवं हमारे महापुरुषों को हर वर्ष याद करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को अपने वीरता शौर्य कर्तव्य निष्ठा से गौरव महसूस हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top