कश्यप सन्देश

26 December 2024

ट्रेंडिंग

मछली नहीं देने पर मल्लाह की गोली मारकर हत्या, बिहार में बढ़ रही ऐसी घटनाएं
कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बाबू बलदेव सिंह गौड़ का समाज के प्रति संदेश

देवी प्रसाद गुप्त जी को ग्रा प ए का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में खुशी की लहर

लखनऊ हुसैनगंज क्षेत्र स्थित एक होटल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रांतीय वार्षिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सौरभ कुमार की अध्यक्षता में प्रांतीय पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण, प्रदेशभर से जिलाध्यक्ष एवं  मंडल अध्यक्ष सम्यक रूप से संभाग किया। और पत्रकारों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर के संवाद, संगठनात्मक परिचर्चा एवं प्रस्तावों पर गहन विचार- विमर्श हुआ हुआ, सांगठ विस्तारीकरण पर चिंतन मंथन के उपरांत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सौरव कुमार द्वारा संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार श्रीदेवी प्रसाद गुप्ता जी को सर्वसम्मत से ग्रा प ए का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया इस उद्घोषणा से ग्रा प ए में भारी उत्साह एवं खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा अगली कड़ी में ग्रा प ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शंकर देव तिवारी व प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर तथा लखनऊ से डॉक्टर अजय गुप्ता जी को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया। मनोनीत समस्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी वर्ष 2025 में रजिस्ट्रेशन में शामिल हो जायेगी तथा संगठन के नाम में आंशिक सुधार करते हुए ग्रमीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के स्थान पर इसका नामकरण ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भारत नामित होगा। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अनेक बिंदुओं पर बैठक के दौरान अपनी बात रखी गई। बलिया में ग्रापए के संस्थापक स्व० बाबू बालेश्वर लाल जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए सभी का आभार जताया जिसका अनावरण 20 जून 2024 को काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी ने किया था। स्मरणीय है कि अबतक पत्रकारिता जगत के इतिहास में ग्रामीण पत्रकार संगठन ने संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की प्रतिमा लगाकर अपना नाम इतिहास रच दिया है। जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष सहित ग्रा प ए का पूरा परिवार बधाई का पात्र है

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यसमिति के चुनाव विंध्याचल में करने की योजना बनाई गई है।
समीक्षा बैठक में खुली चर्चा पर पूरे सदन को खुली छूट दी गई थी अपनी बात कहने को सभी ने अपनी अपनी बात कही जिसका प्रति उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सौरभ कुमार जी ने बड़ी ही सहजता से दिया किसी ने कहा है परिवर्तन ही जीवन है कुछ लोग परिवर्तन चाहते थे और हुआ भी और आगे भी होता रहेगा नव नियुक्त पदाधिकारी जनों को कानपुर मंडल अध्यक्ष श्री दीपक श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष राम चीज निषाद ने माल्यार्पण कर बधाई दी, इस अवसर पर कानपुर मंडल अध्यक्ष श्री दीपक श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कानपुर मंडल की कहीं कोई आवश्यकता हो उसके लिए हमेशा तैयार है उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा बताया कि उत्तराखंड में संगठन खड़ा करने के लिए शीघ्र कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया । इस दौरान प्रदेश महामंत्री  महेंद्र नाथ सिंह  के जी गुप्ता व प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी बलिया जिला अध्यक्ष प्रयागराज प्रभारी त्रिलोकी नाथ पांडे प्रयागराज जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केशेरवानी अयोध्या जिला अध्यक्ष देवबक्श वर्मा प्रांतीय समिति सुधाकर मिश्र, कामेश्वर नाथ प्रदेश संगठन मंत्री अजय , सोनभद्र जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष आनंद सिंह, वाराणसी जिलाध्यक्ष राजकुमार सौरभ त्रिपाठी जिला अध्यक्ष शामली शैलेंद्र उपाध्याय समेत कई मंडलाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top