कश्यप सन्देश

23 December 2024

ट्रेंडिंग

आज होगा 20वां श्री श्याम महोत्सव

कानपुर नगर श्री श्याम जी सखा मण्डल(पंजी.), कानपुर द्वारा 20वां श्री श्याम महोत्सव दिनांक 01 सितम्बर 2024 दिन रविवार को होटल दि ब्रिज निकट जरीब चौकी,जी.टी. रोड, कानपुर में बड़े ही हर्षोल्लास से आयोजित करने जा रहा है, दोपहर 01:00 बजे बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित होगी एवं बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा, तत्पश्चात भजनों की गंगा बहायी जाएगी।
कानपुर शहर में प्रथम बार पर्यावरण को अनुकूल बनाये रखने वाला श्याम प्रभु का भव्य दरबार कोलकाता के कुशल कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है, जिसमे विशेष रूप से असम से मंगाई गयी जूट एवं बेंत के पेड़ की लकडिया तथा हरी पत्तियों का प्रयोग किया जा रहा है, जिसका कार्य पिछले 10 दिनों से जारी है, और जिसमे लगभग 30 कारीगर भव्य दरबार को तैयार करने में दिन रात लगे हुए है, श्याम प्रभु को बेंगलूरु एवं कोलकाता के विशेष फूल द्वारा तैयार माला एवं गजरे अर्पण किये जायेंगे।
महोत्सव में श्याम प्रभु के तीनो स्वरुप के दर्शन एक साथ होंगे जिसमे मध्य में श्याम प्रभु का दिव्य विगृह विराजमान होगा व एक और कृष्णा स्वरुप में तथा दूसरी और नीले के स्वरुप में श्याम प्रभु भक्तो को दर्शन देंगे साथ में श्री राम दरबार एवं श्री शिव परिवार का भी साक्षात् दर्शन प्राप्त होगा।
मंडल द्वारा श्याम प्रभु को रिझाने के लिए कोलकाता से श्री शुभम रूपम, श्री जय शंकर जी चौधरी “बनवारी” जी, श्री चैतन्य दाधीच जी, जयपुर, एवं राम पांडेय कानपुर को आमंत्रित किया गया है, एवं कानपुर की प्रमुख संस्थाओ को भी श्याम प्रभु को रिझाने का शुभ अवसर मण्डल द्वारा दिया गया है, जिसमे श्री श्याम जी मित्र मण्डल (पंजी.), कानपुर, श्री श्याम जी महिमा प्रचार मण्डल (पंजी.), कानपुर, श्री साँवरिया महिला मण्डल (पंजी.), कानपुर, श्री सालासर बालाजी मण्डल (पंजी.), कानपुर, आमंत्रित है।
कोलकाता के सुप्रसिद्ध धार्मिक चैनल 35 MM को संस्था द्वारा सजीव प्रसारण के लिए बुलाया गया है जिससे कानपुर ही नहीं पुरे भारतवर्ष के श्याम प्रेमियों को भव्य श्याम महोत्सव के सजीव प्रसारण द्वारा महोत्सव में उपस्तिथि की अनुभति कराई जा सके।
उक्त प्रेसवार्ता में महामंत्री मनीष शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया तथा प्रेस वार्ता में मंडल के पदाधिकारी प्रशांत अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, निखिल रुहिया, सागर अग्रवाल, तरुन गुप्ता, अंकित कनोडिया आदि उपस्थित रहे।
॥जय श्री श्याम॥
श्री श्याम जी सखा मण्डल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top