ए. के. चौधरी, कश्यप संदेश, पटना
पटना: बिहार निषाद संघ के पूर्व महामंत्री, वर्तमान में संघ के मुख्य संरक्षक और निषाद जागरण पत्रिका के मुख्य सम्पादक रहे शशीभूषण कुमार का 14 अगस्त 2024 को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे पटना के महुआटोली, काजीपुर मोहल्ला के निवासी थे। उनके निधन पर शोक प्रकट करने के लिए महुआटोली अखाड़ा परिसर में संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई. हरेन्द्र प्रसाद निषाद की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया।
इस शोकसभा में उपस्थित सभी लोगों ने शशीभूषण कुमार के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के कार्यकारी प्रधान महासचिव धीरेन्द्र निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि शशीभूषण कुमार के आकस्मिक निधन से पूरे निषाद समाज और अति पिछड़ा समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके निधन से निषाद समुदाय को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूर्णनीय क्षति हुई है, जिसे वर्तमान में पूरा नहीं किया जा सकता।
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कुमार बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय कुमार विद्यार्थी और मीना कुमारी निषाद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शशीभूषण कुमार बिहार राज्य मत्स्य कर्मचारी संघ के महामंत्री पद पर रहते हुए कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार से हल कराने में निरंतर प्रयासरत थे। बिहार राज्य मधुआरा आयोग में प्रतिनियुक्त होकर उन्होंने मछुआ कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
महासचिव उमेश मंडल, सुरेश प्रसाद सहनी और मनोज कुमार ने कहा कि शशीभूषण कुमार ने सहनी के साथ मिलकर निषाद समाज में नशा मुक्ति आंदोलन की शुरुआत की थी और निषादों को राजनीतिक भागीदारी दिलाने में बराबर प्रयासरत रहे। संघ की प्रदेश उपाध्यक्षा और उनकी पत्नी कृष्णा देवी निषाद महिलाओं की राजनीतिक क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए प्रयासरत हैं।
शोकसभा के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर निन्द विकास सामाजिक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कुमार विंद, हरिहरसिंह, जयमंगल चौधरी, डॉ. विनय कुमार, शिवशंकर निषाद, अनिल कुमार निषाद, नरेश केवट, विनय कुमार, शिवरतन निषाद, राजेश सहनी, संजय कुमार सहनी, नन्द किशोर सहनी, लवली सिंह, देशश जबज, वैजनाथ सिंह, श्याम बाबू सिंह, सुरेश कुमार, और राजेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।