रायबरेली राष्ट्रीय निषाद संघ शाखा जिला रायबरेली के कार्यकारणी की बैठक आज दिनांक 25/08/2024 को दिनेश गौड की मत्स्य बीज हेचरी पर सम्पन्न हुई बैठक में भगवान दिन जी ने कहा कि समाज को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है तथा सामाजिक जन समस्याओं को लेकर उन्होंने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की और कहा कि पूरे जिले भर के समाज के लोगों से हस्ताक्षर कराकर मत्स्य पालन हेतु बावली तालाब को नि :शुल्क पट्टा करने की शासन प्रशासन से मांग उठाई बैठक में जिला अध्यक्ष सोहनलाल निषाद व उपाध्यक्ष श्री केदार निषाद श्री दिनेश कुमार श्री राजेंद्र कुमार श्री हरिश्चंद्र कश्यप तथा महासचिव चेतन कश्यप वह जिला सचिव श्री कामता प्रसाद गौड़ श्री सूर्या कश्यप श्री छोटेलाल कश्यप श्री राम नरेश गौड़ व कोषाध्यक्ष श्री नंदकिशोर कश्यप व संगठन के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे-